दिल्ली हिंसा: 106 गिरफ्तार, 18 एफआईआर दर्ज, पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में घायल हुए लोगों के बारे में जानने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। हिंसा में प्रभावित हुए घायल जीटीबी, लोकनायक जय प्रकाश, मौलाना आजाद अस्पताल, आरएमएल और अल-हिंद अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस ने इस अस्पतालों में स्थित पुलिस चौकी प्रभारयों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इच्छुक लोग फोन कर घायलों के बारे में पता कर सकते हैं।